सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 17 नवम्बर को होगा “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सांसद श्री चिंतामणी महाराज व जनप्रतिनिधिगण होंगे शामिल
सूरजपुर : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर 17 नवम्बर को जिले में “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा। ’’यूनिटी मार्च’’ कार्यक्रम का आयोजन समलाई मंदिर तेलाईकछार से बस स्टैंड बिश्रामपुर तक किया जायेगा। पदयात्रा प्रातः 09ः00 बजे समलाई मंदिर तेलाईकछार शुरू होगी जोकि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, व्हीएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जयनगर से होते हुए अम्बेडकर चौक बिश्रामपुर, शिवनंदनपुर वार्ड क्रमांक 12 से होते हुए बस स्टैंड बिश्रामपुर में इसका समापन होगा। कार्यक्रम के माध्यम से देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया जाएगा। इस अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधिगण, स्कूल और कॉलेजों की छात्र-छात्राएं, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण इत्यादि यूनिटी मार्च में शामिल होंगे। युवा प्रतिभागी एकता के प्रतीक सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देंगे।
कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार कार्यक्रम के भव्य एवं गरिमामय आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु नोडल व अन्य संबंधित अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन कर दिया है और कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने जिले के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में यूनिटी मार्च का हिस्सा बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज व अन्य जनप्रतिनिधिगण अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे । सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित यह यूनिटी मार्च जिले में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रेरक प्रतीक बनेगा।

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment