ब्रेकिंग न्यूज़

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कोरिया जिला तैयार, बाहरी धान पर रोक को लेकर प्रशासन सतर्क 21 उपार्जन केन्द्रों में 15 नवम्बर से खरीदी शुरू

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

5 चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी, बोगस धान व फर्जी पट्टों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोरिया : कोरिया जिले में 15 नवम्बर से खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो रही है।पारदर्शिता एवं सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस वर्ष जिले के 21 उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी की जाएगी।

अवैध धान रोकने कड़ी व्यवस्था
जिला प्रशासन ने बाहरी जिलों व राज्यों से अवैध धान की आमद रोकने के लिए डुमरिया, टेंगनी, नगर, सुरमी चौक और गोईनी में 24 घंटे तीन पालियों में चेकपोस्ट तैनात किए हैं।

चेकपोस्ट नियंत्रण
एसडीएम (राजस्व) बैकुंठपुर श्री उमेश कुमार पटेल, एसडीएम (राजस्व) सोनहत श्री अंशुल वर्मा (गोईनी हेतु) होंगे साथ ही वन विभाग, पुलिस, नगर सैनिक व कोटवारों को शामिल कर संयुक्त बल तैयार किया गया है। सभी टीमों को आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।

संवेदनशील उपार्जन केन्द्रों में संयुक्त प्रभार व नोडल अधिकारी
जामपारा, झरनापारा, पटना, गिरजापुर, सरभोंका, बैमा सहित संवेदनशील उपार्जन केन्द्रों में समिति प्रबंधकों के साथ आहरण एवं संवितरण अधिकारी संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे। इसके साथ ही सभी 21 उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला प्रशासन बोगस धान, फर्जी पट्टों, मिलावटी धान, एवं अवैध परिवहन पर सतत निगरानी रखेगा। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस हेतु तकनीकी निगरानी तंत्र और चेकपोस्ट नियंत्रण को और मजबूत किया गया है।

15 नवम्बर से 31 जनवरी तक खरीदी नियंत्रण कक्ष सक्रिय
धान खरीदी अवधि 15 नवम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक रहेगी। किसानों की सहायता हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधीक्षक भू- अभिलेख श्री भुवनेश्वर प्रसाद टोप्पो दूरभाष 07836-232301 है। नियंत्रण कक्ष किसानों की शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा।

आंकड़ो में देखें
इस वर्ष 22,126 किसानों से 1,37,468 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है। कुल बोनी क्षेत्र 42,112 हेक्टेयर है। पिछले वर्ष 1,28,478 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था। खरीफ 2024-25 के दौरान 23,117 किसानों ने पंजीकरण कराया था और लक्ष्य 1,37,195 मीट्रिक टन रखा गया था।

तुंहर टोकन ऐप मोबाइल से मिलेगी सुविधा
किसानों को लंबी कतारों से बचाने हेतु इस वर्ष भी ‘तुंहर टोकन मोबाइल ऐप’ के माध्यम से टोकन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अब-तक 49 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरण
कृषि ऋण का लक्ष्य 64 करोड़ रुपये है, जबकि वितरण 15,679 किसानों को 49 करोड़ 5 लाख रुपये हो चुका है। पिछले वर्ष 17,101 किसानों को 54 करोड़ 82 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया था।

खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था मजबूत बारदाना पर्याप्त
जिले के सभी 21 उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध करा दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनियमितता, बाहरी धान की खपत और धोखाधड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि, सहकारिता, मार्कफेड व खाद्य विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को त्वरित गति से सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook