बंशीपुर में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जिला एड्स नियंत्रण समिति तथा टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कलेक्टर सूरजपुर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन तथा बीएमओ डॉ. अजीत दीवान के नेतृत्व में अकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर के ग्राम बंशीपुर पंचायत भवन में जिला एवम ब्लॉक टीम द्वारा एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के संदेहास्पद मरीजों का एच आई व्ही, टीबी, हेपेटाइटिस बी जाँच, बीपी, शुगर एवं यौन जनित रोगों की निःशुल्क जाँच परामर्श तथा निःशुल्क दवाइयां वितरित किया गया। कोयला खदान क्षेत्र के आस-पास निवासरत ग्रामों तथा नगर पंचायत वार्डों में निवासरत लोगों में एच आई व्ही तथा टीबी एवं उससे जुड़े अन्य गंभीर बीमारी की पहचान तथा उसके निदान के संबंध में एक दिवसीय एकीकृत स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 174 मरीजों का पंजीयन करके उनमें से 64 मरीजों का जिले से आए टीम द्वारा पोर्टेबल मशीन से छाती का एक्स रे, 39 मरीजों का खखार सेम्पलिंग, 71 मरीजों का एच आई व्ही, एस टीआई, आर टीआई जाँच तथा हेपेटाइटिस एवं सुगर जांच किया गया साथ ही कुछ पॉजिटिव आए मरीजों को उपचार करते हुए जिले के आईसीटीसी सेंटर बुलाया गया है। स्वास्थ्य शिविर में ग्राम के स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सरपंच एवं सचिव के साथ जिले से आए नोडल अधिकारी डॉ. जे.एस. सरुता, संजीत सिंह,उमेश गुप्ता, जिला हॉस्पिटल एक्सरे टीम व लैब जांच टीम, आईसीटीसी काउंसलर वंदना जायसवाल, अनिल कुजूर, लैब टेक्नीशियन विक्की गुप्ता तथा ब्लॉक के बी.पी.एम सतीश श्रीवास्तव, टीबी सुपरवाइजर रामबिलास सिंह, लेप्रा समिति के रितेश गुप्ता,जरही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कमलेश सोनी,आकांछा टोप्पो, बंशीपुर के आरएचओ रामप्रताप गुप्ता,पार्वती राजवाड़े तथा सोनगरा से श्याम राजवाड़े एवं मितानिन कार्यक्रम के बीसी पार्वती राजवाड़े, एमटी ललमेन एवं सभी मितानिन एवं अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment