ब्रेकिंग न्यूज़

13 नवम्बर को झुमका डैम में होगा जिला स्तरीय मॉक ड्रिल अभ्यास

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए जिला प्रशासन ने की रूपरेखा तैयार

कोरिया : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2025-26 के तहत आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अमित गुप्ता की अध्यक्षता में 13 नवम्बर को झुमका डैम में जिला स्तरीय मॉक अभ्यास (अपग्रेडिंग) आयोजित करने के सम्बंध में ओड़िशा से पहुंचे एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

इस संबंध में अधिकारियों, कर्मचारियों को आपदा के दौरान बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। 13 नवम्बर 2025 को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों की आपदा प्रतिक्रिया तैयारियों की समीक्षा और अभ्यास किया जाएगा। इस अभ्यास में राजस्व, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर सेना, नगर पालिका, तथा जनसंपर्क विभाग सहित कई विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तृतीय वाहिनी, मुण्डली कटक (ओडिशा) के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कलेक्टर कोरिया ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथियों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सके।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook