यूनिटी मार्च में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बिलासपुर की उत्साहपूर्ण सहभागिता, गूंजे एकता और आत्मनिर्भरता के नारे
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज “यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मार्च का शुभारंभ नेहरू चौक से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वाल्मीकि चौक तक पहुँचा।
इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ बिलासपुर के स्काउटर, गाइडर, स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स ने पूर्ण अनुशासन, जोश और देशभक्ति के साथ सहभागिता की। स्काउट-गाइड सदस्य तिरंगा ध्वज के साथ कदमताल करते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं” और “विविधता में एकता हमारी पहचान” जैसे नारों से वातावरण को राष्ट्रप्रेम और एकता के रंग में रंगते नजर आए।
मार्च के दौरान स्काउट-गाइड्स ने नागरिकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, आत्मनिर्भरता, और सामूहिक सहयोग के महत्व के प्रति प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के योगदानों को याद करते हुए यह संकल्प लिया कि वे सदैव देश की एकता और प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।
यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार टांडे एवं राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव जी, सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ । कार्यक्रम जिला सचिव सुश्री लता यादव , जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेंद्र बाबू टंडन, जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ पूनम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष त्रिपाठी , स्काउट मास्टर श्री देवव्रत मिश्रा , गाइड कैप्टन रश्मि तिवारी , सरला दुबे,समेत जिले के स्काउटर,गाइडर, स्काउट्स,गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स उपस्थित रहे।

.jpg)



.jpg)








.jpg)





Leave A Comment