ब्रेकिंग न्यूज़

एकता के रंग में रंगा बिलासपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर हुआ भव्य यूनिटी मार्च

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने की अगुआई, कहा सरदार पटेल का व्यक्तित्व भारत की एकता अखंडता का प्रतीक

बिलासपुर : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर शहर में भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। तिफरा स्थित मां काली मंदिर परिसर से केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह, सीईओ संदीप अग्रवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर हजारों युवाओं ने उत्साह से रैली में भाग लिया और देश की एकता, अखंडता तथा राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू व सभी अतिथियों ने माता काली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल भारत की अखंडता के प्रतीक हैं मां काली के आशीर्वाद से यह रैली निकली है, जो देश की निर्भयता, निडरता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल वह व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने 561 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की एकता का मजबूत ढांचा खड़ा किया, यह रैली उन्हें समर्पित है।”

बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी हैं। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज हम एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के रूप में खड़े हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाते हुए देश निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

युवाओं में देशभक्ति का जोश, गूंजे ‘वंदे मातरम’ के नारे

केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू सहित सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया। सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा के साथ रथ निकाली गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों पर पदयात्र की और एकता का संदेश दिया नेहरू चौक पर रैली का भव्य स्वागत किया गया, यहां से सैकड़ों छात्र 100 मीटर तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए। युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। शहर के विभिन्न मार्गों पर नागरिकों ने फूल-मालाओं और पुष्प वर्षा से रैली का स्वागत किया। गोलबाजार में बिलासा दाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, रैली चांटीडीह से होते हुए सबरी महाविद्यालय पहुंची।

शासकीय माता सबरी महाविद्यालय में हुआ समापन

विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए यूनिटी मार्च का समापन सबरी महाविद्यालय परिसर में हुआ।यहां स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया और अतिथियों ने महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में युवाओं को सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और उनकी प्रेरक जीवनी के विषय में जानकारी दी गई। केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान का देश सदैव ऋणी रहेगा, बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक और बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार ने सरदार पटेल जयंती की 150 वीं वर्षगांठ को देशभर में उत्साह से मनाने का निर्णय लिया है जो उनके भारत निर्माण में योगदान का सम्मान है।

कार्यक्रम में माय भारत के जिला अधिकारी श्री दिनेश यादव, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे, राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य समन्वयक श्री मनोज सिन्हा, शिक्षा विभाग के अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, महिला समूह, एनएसएस, स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेडक्रॉस, युवोदय, सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook