राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: लोगों को शिक्षा के अधिकार और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक कराना राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाए जाने का उद्देश्य - सचिव श्रीमती आफरीन बानो
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बरोंडाबाजार में जागरूकता शिविर आयोजित
महासमुंद : नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के स्टेट प्लान आफ एक्शन के तहत विशेष राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले शिविर व कार्यक्रम पर आज 11 नवंबर ’’राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन पर विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किया गया। अधिकार मित्र हरिचंद ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा पब्लिक हायर सेकेण्डी स्कूल तथा शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला बरोडा बाजार पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को कानून के जागरूकता विषयों पर अधारित जानकारी प्रदान की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि देश में हर वर्ष 11 नवंबर के दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को समर्पित है। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी विद्वान और प्रख्यात शिक्षाविद् अबुल कलाम आजाद की जयंती को लोग राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मनाते है। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस सामाजिक समरसता और शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले देश के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। मौलाना अबुल कलाम आजाद ने ही स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में यूजीसी, आईआईटी, आईसीसीआर, आईसीएमआर, आईसीएसआर, साहित्य अकादमी, ललीत कला आकदमी, संगीत नाटक अकादमी जैसे संस्थानों की बुनियाद रखी। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस को मनाए जाने का सबसे बड़ा मकसद लोगों को शिक्षा के अधिकार और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक कराना है। इस दिन छात्र और शिक्षक साक्षरता के महत्व और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के प्रति अपने विचारों को साझा करते है। इसके अलावा 11 नवंबर ’’राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’’ के अवसर आरक्षी केन्द्रों में पदस्थ अधिकार मित्रों मोहित कुमार साहू, बॉबी गंडेचा, प्रियतोष साहू एवं अन्य के द्वारा शिविर आयोजित किया गया।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment