जनजाति गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की चर्चा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु बनाई गई कार्यक्रम की रूपरेखा
- धान खरीदी को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा
सूरजपुर : आज की समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता मे आहूत की गई। जिसमें वर्ष 2025 में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर 01 से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव दिवस (15 नवंबर) के उपलक्ष्य में 01 नवंबर से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा एवं 15 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं। जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाना हैं, जिसमें जनजातीय लोक नृत्य, शासकीय कार्यालय, संस्था, आश्रम, छात्रावास व आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प, विकास प्रदर्शनी, अनुसूचित जनजातीय वर्ग के लिए भारत सरकार एव राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन जनजाति ग्रामों, विकास खंडों में विशेष कैंप, आदि सेवा केंद्र में गौरव दिवस का आयोजन तथा जनजातीय महापुरुष, स्वतंत्रता संग्राम के नायक, नायिका के माल्यार्पण, प्रभात फेरी व विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि शामिल है। बैठक में कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा का निर्धारण किया गया। कलेक्टर द्वारा कैलेंडर आधारित कार्यक्रम का निर्धारण करने एवं सफल क्रियान्वयन करने हेतु सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही धान खरीदी को लेकर भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई, फेंसिंग, विद्युत व्यवस्था, कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, आर्द्रतामापी यंत्र, कांटा-बाट, बारदाना, पेयजल, शौचालय, मानव संसाधन, तारपोलिन और सीसीटीवी कैमरा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं व संग्रहण केंद्र की तैयारियां अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात कही गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम, सर्व सीएमओ, सर्व जनपद सीईओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment