ब्रेकिंग न्यूज़

दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु सभी विकासखण्डों में शिविर का आयोजन 17 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत अधिसूचित 21 प्रकार के दिव्यांगता के आधार पर दिव्यांगता धारक व्यक्तियों की पहचान करने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य कराया गया था। उक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट के तहत महासमुंद जिले अंतर्गत कुल 36560 व्यक्तियों को संभावित दिव्यांग के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें से समाज कल्याण द्वारा कुल 30385 दिव्यांगजनों का भारत सरकार की ऑनलाईन पोर्टलhttps://swavlambancard.gov.in/ के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु लक्ष्य दिया गया है।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा शिविर के संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुए शिविर आयोजित करने निर्देशित किया है।


निर्देशानुसार समस्त व्यक्तियों का प्रमाणीकरण जिला मेडिकल बोर्ड जिला चिकित्सालय महासमुंद के द्वारा किया जाना है। जिसके लिए जिले में प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तर पर शिविर का आयोजन प्रत्येक सोमवार को सुबह 10ः00 बजे से शाम 04ः00 तक किया जाएगा। जिसमें सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत सोमवार 10 नवम्बर 2025 को ग्राम पंचायत जोगनीपाली में शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 17 नवम्बर को ग्राम पंचायत बोकरामुड़ा कला में, बसना विकासखण्ड अंतर्गत 24 नवम्बर को ग्राम पंचायत गनेकेरा, पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत 01 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सांकरा एवं महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत 8 दिसम्बर को जनपद पंचायत महासमुंद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र, नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड तथा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन, मूल्यांकन एवं निर्माण किया जाएगा। शिविर के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड की छायाप्रति, 3 फोटोग्राफ्स, मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र शामिल है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook