जिला पुलिस बल में आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया के तहत सूरजपुर में ट्रेड टेस्ट 17 से 19 नवम्बर तक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत सरगुजा रेंज के तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक ट्रेड संवर्ग के पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली, जिला सूरजपुर के ग्राउण्ड में 17 नवम्बर से आयोजित होगी। इस परीक्षा में सरगुजा रेंज के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रमानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पुलिस विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आरक्षक (चालक) के साथ-साथ आरक्षक (ट्रेड) श्रेणी के अंतर्गत कुक एवं वाटर कैरियर जैसे पदों के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ट्रेड टेस्ट के लिए सूची में दी गई है ।निर्धारित तिथि पर प्रातः 7 बजे 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली, जिला सूरजपुर के ग्राउंड में उपस्थित होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए व्यापम द्वारा जारी लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड तथा वैध पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर परीक्षा स्थल में प्रवेश दिया जाएगा



.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment