07 दिसंबर को होने वाले शिक्षार्थी आकलन की तैयारियाँ तेज़, जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया: साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत 07 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले शिक्षार्थी आकलन की सुचारू व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कोरिया श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे। जिला परियोजना अधिकारी मारुति शर्मा द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न साक्षरता केन्द्रों में नियमित रूप से कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। कुल 5734 शिक्षार्थियों ने निर्धारित 200 घंटे का अध्ययन कार्य पूर्ण कर लिया है, जिन्हें आगामी शिक्षार्थी आकलन में सम्मिलित किया जाएगा।
कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को घर-घर संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाने, कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने, परीक्षा केन्द्रों पर प्रकाश, बैठक व्यवस्था, पेयजल और सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शत-प्रतिशत शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक लाने की जिम्मेदारी निर्धारित करने तथा व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, प्राचार्य डाइट कोरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)










.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment