वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर आंगनबाड़ी केंद्रों में सजा रंगों का उत्सव
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा देशभक्ति रंग
बलरामपुर : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास परियोजना, रामचंद्रपुर अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बच्चों ने अपने हाथों से आकर्षक चित्र, रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया। वहीं महिलाओं और किशोरी बालिकाओं ने रंग-बिरंगी प्राकृतिक रंगोली सजाई। इन रंगोलियों में विशेष रूप से फूलों और पत्तियों का प्रयोग किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चे, महिलाएं, किशोरी बालिकाएं तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुई।
गौरतलब है कि वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर चार चरणों में ग्राम पंचायत, जनपद, जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 07 से 14 नवम्बर 2025, द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तृतीय चरण 07 से 15 अगस्त 2026, चतुर्थ चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 को आयोजित होंगे।

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

Leave A Comment