ब्रेकिंग न्यूज़

अब बरसात में डर नहीं, सुकून की नींद, प्रधानमंत्री आवास योजना से शोभनाथ का सपना हुआ साकार

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : कभी मिट्टी की दीवारों के सहारे गुजारा करने वाले शोभनाथ के जीवन में बेहतर आशियाना है। वो घर जो बरसात की हर बूंद से डरता था, अब उसी आँगन में बच्चे बेफिक्री से खेलते हैं। वो दिन भी क्या दिन थे, जब विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लुरगीकला गांव है, जहां शोभनाथ अपने परिवार के साथ रहते थे। वो कहते हैं हम तो मजदूरी करके बस जीवन काट रहे थे, लेकिन हर साल सोचा करते थे कि काश कभी एक पक्का घर बन जाए। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बारे में जानकारी के अंतर्गत आवास स्वीकृति हो रही है। शोभनाथ ने आवेदन किया, कुछ ही समय में स्वीकृति मिली, वर्ष 2024-25 के अंतर्ग शोभनाथ के खाते में पहली किश्त की राशि पहुँची। उन्होंने अपने सपनों का घर गढ़ना शुरू किया, स्वयं मनरेगा के तहत कार्य कर दीवारें खड़ी की और धीरे-धीरे वह घर आकार लेने लगा। आज शोभनाथ अपने नये पक्के घर में रह रहे हैं। छत अब आसमान की हर बरसात को हौले से रोक लेती है। शोभनाथ बताते हैं कि पहले नींद आने से पहले चिंता होती थी लेकिन अब चैन से सोते हैं, क्योंकि अब पक्के घर में हम सुरक्षित हैं। शोभनाथ जैसे अन्य लोगों के पक्के आवास का सपना पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ने गांव-गांव में उम्मीद के पक्के घर बनाए हैं, जिससे ग्रामीण परिवार सुरक्षित आवास में खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook