ब्रेकिंग न्यूज़

सांप काटने पर परिजनों ने दिखाई तत्परता बच्ची को तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर बची जान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

झाड़ फूंक के चक्कर में ना आए तत्काल अस्पताल पहुंचे जिला. प्रशासन के जागरूकता का असर दिखने लगा

जशपुरनगर : विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के जागरूकता का असर दिखने लगा है पत्थलगांव के पालीडीह निवासी 13 वर्षीय लक्ष्मी सिदार पिता प्रदीप सिदार अपने परिजनों के साथ खेत के किनारे मेड पर बैठी थी। परिजन खेत में धान काटने में व्यस्त थे, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने लक्ष्मी के पैर में काट लिया।

परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए उसे तुरंत सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच में पुष्टि की कि बच्ची को जहरीले सांप ने डसा है। रक्त सैंपल रिपोर्ट आते ही डॉक्टरों ने तत्काल एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर उपचार शुरू किया। समय पर इलाज मिलने से बच्ची की जान बच गई और अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस घटना से एक बार फिर यह साबित हुआ कि सर्पदंश की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचना ही जीवन रक्षक कदम है। डॉक्टरों ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसी किसी भी स्थिति में गुनिया-झाड़फूंक के बजाय सीधे स्वास्थ्य केंद्र जाएं। जशपुर जिला प्रशासन ने भी पिछले कुछ वर्षों से सर्पदंश के मामलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि पारंपरिक झाड़-फूंक से बचें और तत्काल चिकित्सा सहायता लें। प्रशासनिक प्रयासों का असर अब दिखने लगा है स सर्पदंश से मौत के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है, और लोग अब प्राथमिक उपचार के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook