ब्रेकिंग न्यूज़

CG – छत्तीसगढ़ के इस जिले में डरा रहा एचआईवी संक्रमण का आंकड़ा, 6 महीने में इतने नए केस आए सामने…

  रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एचआईवी संक्रमण के चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पिछले 9 सालों में जिले में 443 पॉजिटिव मरीज मिले हैं – इनमें 35 नाबालिग, 22 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि सिर्फ इस साल के 6 महीने में ही 76 नए मरीज सामने आए हैं, जो बीते 8 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।

रायगढ़ जिला अस्पताल में रोजाना दर्जनों लोग एचआईवी की जांच और इलाज के लिए पहुंचते हैं। साल 2017 से 2025 तक के आंकड़े बताते हैं कि जिले में अब तक 443 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 30 से अधिक नाबालिग, 22 गर्भवती महिलाएं, 120 से अधिक नवयुवा और 250 से अधिक 25 से अधिक उम्र के महिला और पुरुष शामिल हैं, जिनका इलाज रायगढ़ के केजीएच एआरटी सेंटर में चल रहा है।

2017- 40 केस
2018- 28 केस
2019- 35 केस
2020- 23 केस
2021- 28 केस
2022- 48 केस
2023- 69 केस
2024- 76 केस
2024-25 (6 माह): 76 केस

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook