162 दिनों से फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, रायपुर लेकर पहुंची पुलिस, विशेष न्यायालय में करेगी पेश
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस 162 दिनों से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से उसे ग्वालियर से गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक रायपुर पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात ग्वालियर पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा कारणों से वीरेंद्र तोमर को सीधे रायपुर लाया गया और बिना गाड़ी से उतारे सीधे पुरानी बस्ती थाना परिसर में दाखिल कराया गया।
वीरेंद्र सिंह तोमर और उसका भाई रोहित तोमर, दोनों लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। जून महीने से फरार चल रहे इन दोनों भाइयों पर सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जमीन हथियाने, मारपीट, मaर्डर और रेप जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। रायपुर के आधा दर्जन से अधिक थानों में दोनों की तलाश जारी थी।
पुलिस अब वीरेंद्र तोमर से पूछताछ कर रही है, जबकि उसका भाई रोहित अब भी फरार बताया जा रहा है। रायपुर पुलिस कुछ देर में वीरेंद्र तोमर को विशेष न्यायालय में पेश करेगी।यह गिरफ्तारी शहर में सक्रिय अपराधी नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।















Leave A Comment