ब्रेकिंग न्यूज़

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ, 4 दिसम्बर तक चलेगा अभियान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सत्यापन कार्य हेतु मतदाता मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन भर सकते हैं गणना पत्रक

किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते है कॉल

सूरजपुर : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार रायगढ़ जिले में 4 नवम्बर 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का सत्यापन और अद्यतन कार्य किया जा रहा है, जिसकी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक भरने में मदद कर रहे हैं। यह अभियान 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर जिले के सभी मतदाता, मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम को अनिवार्य रूप से बूथ लेवल अधिकारियों की मदद से सत्यापन कार्य करायें। इस सत्यापन कार्य हेतु आप स्वयं मोबाईल ऐप ECINET या voters.eci.gov.in के माध्यम से आनलाईन गणना पत्रक भर सकते हैं अथवा बूथ लेवल अधिकारी द्वारा दिये गये गणना पत्रकों को उनकी सहायता से ऑफलाईन जमा कर सकते हैं। विगत 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट voters.eci.gov.in एवं election.cg.gov.in/deoportal पर भी उपलब्ध है। टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित जानकारी एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook