सखी वन स्टॉप सेंटर सूरजपुर ने भटकती हुई महिला को 13 साल बाद उसके परिवार से मिलाया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : रामानुजनगर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात अर्ध विक्षिप्त महिला उम्र लगभग 42 वर्ष रेलवे ट्रेक में चोटिल अवस्था बैठी हुई पाई गई। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से सखी सेंटर में आश्रय हेतु लाया गया, सखी द्वारा तत्काल महिला को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, इलाज उपरांत सखी स्टॉफ के द्वारा महिला से बातचीत किया गया। अर्ध विक्षिप्त होने के कारण महिला सही सही जानकारी नही दे रही थी, परंतु महिला के बिहारी भाषा में बातचीत करने एवं छपरा बहास का बार बार जिक्र करने पर संबंधित थाना एवं सखी वन स्टॉप सेंटर से संपर्क किया गया एवं व्हॉटसअप व सोशल नेटवर्क के माध्यम से पीड़ित महिला के परिवार जनों की पतासाजी की गई तत्पश्चात् पीड़ित महिला छपरा बहास पूर्वी चम्पारण बिहार की रहने वाली ज्ञात हुई। महिला का वीडियो कॉल से उसकी मां, बेटा व अन्य परिवार जनो से बातचीत कराया गया, जिसमें पीड़िता द्वारा अपनी मां व अन्य परिवारजनो को पहचान लिया गया। 13 साल बाद महिला की जानकारी प्राप्त होते ही परिवार जन खुशी से झूम उठे और बिहार से छत्तीसगढ़ महिला को लेने निकल पडे, 2 से 3 दिन का सफर तय कर सखी सेंटर सूरजपुर पंहुचे। सखी के द्वारा लेने आये परिवार जन (मां, बेटा, भांजी) व महिला का परामर्श किया गया, परिवार जनो के द्वारा बताया गया कि महिला के चार बच्चे है एवं पति का देहांत हो चुका है, महिला 13 वर्ष पहले मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण घर से निकल गई थी, महिला को बहुत खोजने का प्रयास किया गया परंतु कुछ पता नही चल सका, परामर्श पश्चात् महिला को परिवार जन सकुशल सुपूर्द किया गया। महिला के परिवार जनो की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने एवं वापस घर बिहार जाने में कठिनाई होने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि.वि. श्री शुभम बंसल ने महिला एवं परिवार जनों को सहयोग राशि से आर्थिक सहयोग प्रदान किये, जिससे परिवार जन भारत सरकार की योजना सखी सेंटर महिला बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त कर खुशी-खुशी महिला को अपने साथ बिहार ले गये।

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)













Leave A Comment