कृषि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्राम पंचायत बिलई में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस मे यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया,बेमेतरा के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बिलई में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर 6 से 12 नवम्बर 2025 तक संचालित किया जाएगा ।इस सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिवस दिनांक 07 नवम्बर को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी यातायात प्रभारी बेमेतरा ए. एस. आई. श्री मोहनलाल साहू, हेड कॉन्स्टेबल श्री दौलत वर्मा तथा कॉन्स्टेबल श्री राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, तथा यातायात संकेतों के पालन जैसे विषयों पर विशेष सुझाव तथा यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रैली के माध्यम से “सुरक्षित चलें, जीवन बचाएँ” का संदेश दिया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों में सामाजिक, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाना है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)




.jpg)

.jpg)






.jpg)
.jpg)
Leave A Comment