छोटे और मझोले उद्योगपतियों को डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रैम्प योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बिलासपुर : जिले के छोटे और मझोले उद्योगपतियों को डिजिटल मार्केटिंग का एक दिवसीय प्रशिक्षण जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभा भवन में दिया गया। उन्हें डिजिटल साक्षरता, डिजिटल प्लेटफार्म, मार्केटिंग प्लेटफार्म एवं बीडीएसपी से जोड़ने और उनके उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से ई-मार्केटप्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की रैम्प योजना के अंतर्गत आयोजित हुआ। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम), रायपुर के वरिष्ठ सहायक निदेशक श्री राकेश तिवारी ने सरकारी खरीद पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलाग विकास एवं एमएसएमई इकाईयों को मिलने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक श्री सी.आर. टेकाम ने कहा स्थानीय उत्पादों को डिजिटल प्लेटफार्म, मार्केटिंग प्लेटफार्म एवं बीडीएसपी से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी जा सकती है। इस प्रकार की कार्यशालाएं उद्यमियों एवं समूहों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी। उन्होने बताया कि योजना के तहत उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम, निर्यात प्रशिक्षण, डिजिटल मार्केटिंग, वित्तीय पहुंच और अन्य कई पहले चल रही है जो सूक्ष्म उद्यमों के लिए नये अवसर सृजित कर रही है।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री सी.डी. प्रसाद, श्री संतोष धुर्वे, प्रबंधक श्री सत्येंद्र वर्मा, श्री सुनील पाण्डेय, श्री सी.एस.बिंझवार, श्री ए.श्रीधर राव, श्रीमती आरती झलरिया, श्रीमती रेवती कुमार लहरे सहित कुल 150 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिनमें महिला उद्यमी, समूह सदस्य, पारंपरिक कारीगर एवं स्थानीय एमएसएमई प्रतिनिधि शामिल थे। सभी सत्रों के बाद उद्यमियों के साथ सवाल जवाब के बाद कार्यशाला का समापन किया।

.jpg)




.jpg)













Leave A Comment