ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

शिक्षा गुणवत्ता, श्रेष्ठ योजना, अपार आईडी एवं पोषण अभियान की हुई गहन समीक्षा

बेमेतरा : आज जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना था।

बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, अपार आईडी की प्रगति की समीक्षा तथा लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश। श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु आधिकारिक पंजीयन कराने के निर्देश। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत शिक्षण व्यवस्था में सुधार, विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाने और परीक्षा परिणामों को बेहतर करने के उपायों पर विचार-विमर्श। प्रधानमंत्री पोषण अभियान (मिड-डे मील) के सुचारू संचालन एवं पोषक तत्वों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा-निर्देश।

जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में 20 प्रतिशत कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की समीक्षा तथा सुधारात्मक कदमों पर विशेष चर्चा। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि “शिक्षा विभाग का कार्य केवल परीक्षा परिणाम सुधारने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, संस्कार और जीवन मूल्यों का समावेश करना भी उतना ही आवश्यक है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति और परिणाम सुधार की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री गेंदराम चतुर्वेदी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री राजकुमार वर्मा, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी , बीआरसी, शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य, तथा निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुख बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार जिले की प्राथमिकता है, इसलिए हर स्तर पर जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करें, जिससे बेमेतरा जिला शैक्षणिक उपलब्धियों में अग्रणी बन सके। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook