ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking : भारी हथियार के साथ 7 इनामी नक्सली करेंगे सरेंडर

  गरियाबंद।  जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। उदन्ती एरिया कमेटी से जुड़े सात सक्रिय नक्सलियों ने शुक्रवार को गरियाबंद में आत्मसमर्पण करने जंगल से निकले है। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति और गरियाबंद पुलिस की लगातार अपील से प्रभावित होकर मुख्यधारा में लौटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक,  नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का संकल्प लिया है। समर्पण के लिए जाने वाले के उदंती एरिया कमांडर सुनील, सचिव एरिना जिन पर 8-8 लाख के इनाम घोषित है। इनके साथ कमेटी मेंबर लुद्रों, विद्या, नंदिनी, मलेश जिन पर 5-5 लाख के इनाम घोषित है। इसके अलावा 1 लाख इनामी कांती समर्पण के लिए निकले हैं। इनके पास 1 एस एल आर, 3 इंसास, एक सिंगल शॉट हुथियार मौजूद है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook