रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बिलई ग्राम में किया ग्रामीण कृषि का अध्ययन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आरएडब्ल्यूई रेडी कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई कृषक आधारित गतिविधियाँ
बेमेतरा : रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के बी.एससी. कृषि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा आरएडब्ल्यूई (रूरल एग्रीकल्चरल वर्क एक्सपीरियंस - रावे) रेडी कार्यक्रम के अंतर्गत बिलई ग्राम में विभिन्न कृषक-आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्रामीण परिवेश में कृषि कार्यों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना एवं किसानों की समस्याओं और उनके समाधान को निकट से समझना था।
कार्यक्रम की शुरुआत ट्रांजिट वॉक से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने ग्राम के प्रमुख मार्गों, खेतों तथा विभिन्न कृषि स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी खेती की पद्धतियों, फसल चक्र, सिंचाई व्यवस्था, उर्वरक प्रबंधन एवं नवीन कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पी.आर.ए. (पार्टिसिपेटरी रूरल अप्रैज़ल) गतिविधि के तहत रंगोली बनाकर ग्राम के संसाधनों का मानचित्र तैयार किया, जिसमें ग्रामवासियों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्राम की भौगोलिक, सामाजिक एवं कृषि संसाधनों की पहचान कर उनका दस्तावेजीकरण किया। कार्यक्रम का क्रियान्वयन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. उमेश कुमार ध्रुव, डॉ. आसित पांडे, डॉ. साक्षी बजाज, श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. भारती बघेल, डॉ. हेमलता निराला, डॉ. प्रीति पैकरा एवं डॉ. महानंद साहू सहित ग्राम के वरिष्ठ किसान उपस्थित रहे।
सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ग्रामीण कृषि प्रणाली को गहराई से समझने, किसानों से समन्वय स्थापित करने तथा सीखे गए अनुभवों को भविष्य की कृषि उन्नति में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने अनुभव साझा किए तथा कहा कि इस प्रकार के ग्रामीण प्रशिक्षण से उन्हें कृषि के व्यावहारिक पहलुओं की गहन जानकारी प्राप्त हुई, जो उनके भविष्य के करियर के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment