ब्रेकिंग न्यूज़

राज्योत्सव प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

निःशुल्क ‘जनमन’ पत्रिका और योजनाओं से जुड़े ब्रोशर वितरण से बढ़ी नागरिकों की उत्सुकता

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित रजत राज्योत्सव के तहत जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल ग्राउंड में विभागीय प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने जिले की 25 वर्षों की विकास यात्रा, उपलब्धियाँ और नवाचारों की झलक पेश की। इनमें जनसंपर्क विभाग का स्टॉल नागरिकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

जनसंपर्क विभाग का स्टॉल - सूचना, प्रेरणा और जन जागरूकता का संगम

जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आगंतुकों को शासन की प्रमुख योजनाओं, उपलब्धियों और नागरिक कल्याण कार्यक्रमों से अवगत कराने के लिए ‘जनमन’ पत्रिका एवं शासकीय योजनाओं से संबंधित ब्रोशर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। विभाग की टीम द्वारा नागरिकों को सरल और रोचक ढंग से बताया जा रहा है कि राज्य शासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में कौन-कौन सी जनहितकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
जनसंपर्क विभाग के स्टॉल को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक थीम पर सजाया गया है, जिसमें जिले की उपलब्धियाँ और प्रेरक वीडियो प्रदर्शित किए जा रहे हैं। आगंतुकों ने बताया कि जनसंपर्क विभाग का स्टॉल न केवल जानकारी देने वाला है, बल्कि यह राज्य की प्रगति और जनसंपर्क की भूमिका को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है। कई विद्यार्थी और युवा आगंतुक ‘जनमन’ पत्रिका को लेकर अपने साथ शासन की योजनाओं की जानकारी घर ले जा रहे हैं।

सूचना के साथ संवेदना का संदेश

विभाग के अधिकारी पीआरओ हेमलाल प्रभाकर एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी राहुल बघेल ने बताया कि जनसंपर्क विभाग का उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना नहीं, बल्कि जनता और शासन के बीच संवाद का सेतु बनना है। स्टॉल में “सूचना से सशक्त जनता - समृद्ध राज्य” का संदेश प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों को जागरूक और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रहा है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी और ग्रामीण जन समुदाय जनसंपर्क विभाग के स्टॉल पर पहुँचे और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। आने वाले दो दिनों में भी यह स्टॉल जनजागरूकता और जनभागीदारी का प्रमुख आकर्षण बना रहेगा। राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग का यह प्रयास न केवल छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की विकास यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बना है, बल्कि यह राज्य के “जनहित से जनसंपर्क” के मूल भाव को सशक्त रूप में प्रस्तुत कर रहा है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook