ब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्योत्सव में हितग्राहियों को किया सामग्री वितरण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में विगत दिवस 03 नवम्बर को रणजीता स्टेडियम में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और लाभान्वित 90 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया। इनमें समाज कल्याण विभाग के 08 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, मोटराईज्ड ट्राईसाकिल, प्रशस्त्रि पत्र एवं चेक राशि का वितरण किया गया।

इसी प्रकार उद्यान विभाग के स्टॉल से 11 हितग्राहियों को एनएसएम योजना अंतर्गत् धनिया बीज, राजत टमाटर, बैगन, श्रम विभाग स्टॉल से 05 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना एवं मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत सहायता राशि, पशु चिकित्सा एवं सेवायें से 08 हितग्राहियों को कृत्रिम गर्भाधान अंतर्गत प्रोत्साहन राशि, मैत्री योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि एवं अनुदान पर सूकरत्रयी वितरण किया गया। कृषि विभाग से 20 हितग्राहियों को बीज और किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य विभाग से 11 हितग्राहियों को जाल, आईस बॉक्स, 10 वर्षीय ताला व जलाशय पट्टा आदेश, उद्योग विभाग से 01 हितग्राही को टेंट हाउस हेतु लॉन, स्वास्थ्य विभाग से 04 हितग्राहियों को आयुष्मान व वय वंदना कार्ड, खेल विभाग से 05 हितग्राहियों को खेल सामग्री कैरम व क्रिकेट कीट, नगर पालिका जशपुर से 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री पी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत् स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवसाय करने हेतु लोन अमाउंट का डमी चेक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से 06 हितग्राहियों को सुपोषण टोकरी वितरण किया गया साथ ही 06 हितग्राहियों कों महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतिभागी को विभागीय योजना का लाभ दिया गया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पद्मश्री श्री जागेश्वर यादव, श्री कृष्ण कुमार राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, रायगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, डीएफओ श्री शशि कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, श्री सुनील गुप्ता, श्री उपेंद्र यादव, श्रीमती शारदा प्रधान सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook