भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुरूप राज्य तेजी से प्रगति के मार्ग पर अग्रसररू श्री श्याम बिहारी जायसवाल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रणजीता स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आज राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पद्मश्री श्री जागेश्वर यादव, श्री कृष्ण कुमार राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, रायगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, डीएफओ श्री शशि कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, श्री सुनील गुप्ता, श्री उपेंद्र यादव, श्रीमती शारदा प्रधान सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य को तीव्र गति से आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि जिनकी दूरदृष्टि से यह राज्य अस्तित्व में आया, आज वह उनके सपनों के अनुरूप प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। साथ ही उन्होंने स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के छत्तीसगढ़ निर्माण में योगदान को भी याद किया।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक और भौगोलिक दृष्टि से समृद्ध जिला है, जिसे विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से नक्सलवाद समाप्त हो रहा है और 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूर्ण रूप से नक्सलमुक्त हो जाएगा।
मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि राज्य निर्माण के समय जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं अब छत्तीसगढ़ में 15वां मेडिकल कॉलेज जशपुर में स्थापित होने जा रहा है, जिसे अगले वर्ष से प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में तेजी से उद्योगों का विकास हो रहा है, मुख्यमंत्री श्री साय के समय साढ़े सात लाख करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। किसानों के लिए संवेदनशील सरकार उनके हित में 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में हर गाँव में विद्यालय, प्रत्येक ब्लॉक में कॉलेज एवं तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई संस्थानों की स्थापना की जा रही है। कृषि और उद्यानिकी को उन्नत बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर कॉलेजों की स्थापना भी निरंतर जारी है।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि डीएमएफ कोष के माध्यम से जिले के सर्वांगीण विकास के कार्य किए जा रहे हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में पत्थलगांवदृकुनकुरीदृझारखंड सीमा तक चार-लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग का शिलान्यास किया गया है, जिससे रांची और उड़ीसा की दूरी में कमी आएगी। स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथैरेपी कॉलेज, योग एवं नेचुरोपैथी कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा गिनाबहार में 50 बिस्तरों वाला मातृ-शिशु अस्पताल और कल्याण आश्रम अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधोसंरचना के विकास के लिए जिले में 100 से अधिक सड़कों एवं 17 बड़े पुल-पुलियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सन्ना में आर्चरी अकादमी सहित कई स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव में आडिटोरियम एवं जशपुर और कुनकुरी में नालंदा परिसर के निर्माण की जा रही है, जिससे प्रतियोगी छात्रों को बेहतर वातावरण मिल सके।
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर यहाँ के आदिवासियों, किसानों और आम नागरिकों के सपनों को साकार किया। उन्होंने कहा कि पहली विधानसभा बैठक राजकुमार कॉलेज के जशपुर हाल में हुई थी, जो जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज सभी वर्गों के विकास हेतु योजनाएं बनाई जा रही हैं और उनका क्रियान्वयन तेज़ी से हो रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्रतिवेदन के माध्यम से जिले में किए गए विकास कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment