जिले में सौर संयंत्रों की मरम्मत में आएगी तेजी, 31 स्पेयर इन्वर्टर और 240 बैटरी बैंक की मांग भेजी गई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के जोनल कार्यालय, कोरिया द्वारा जिले में स्थापित सौर संयंत्रों को फिर से सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर को 31 नग स्पेयर इन्वर्टर एवं 240 नग बैटरी बैंक की मांग शीघ्र उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
जोनल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर.वी.ई., डीडीजी एवं सौभाग्य योजनांतर्गत जिले के कई गांवों में सौर संयंत्र स्थापित किए गए थे। इनमें से अधिकांश संयंत्रों की वारंटी अवधि समाप्त होने के कारण इनके इन्वर्टर और बैटरी बैंक खराब हो गए हैं, जिसके चलते संयंत्र पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं।परिणामस्वरूप कई गांवों में पेयजल आपूर्ति एवं घरेलू विद्युत उपयोग प्रभावित हो रहा है।
क्रेडा, जिला कार्यालय कोरिया द्वारा सौर संयंत्रों की वास्तविक स्थिति और आवश्यक सामग्री का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर प्रधान कार्यालय रायपुर को भेजा गया है। स्पेयर इन्वर्टर कुल 31 नग, बैटरी बैंक कुल 240 नग के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
क्रेडा अधिकारियों ने बताया कि स्पेयर इन्वर्टर और बैटरी बैंक उपलब्ध होते ही तकनीकी टीम द्वारा गांवों में तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा आधारित सुविधाएँ पुनः सक्रिय हो सकेंगी।
इन संयंत्रों के चालू हो जाने से पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा, सामुदायिक भवनों, स्कूलों और पंचायत कार्यालयों में विद्युत सुविधा, ग्रामीण समुदाय की ऊर्जा आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण लाभ पुनः शीघ्र बहाल हो जाएंगे।




.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment