कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन,पीएम आवास, स्वच्छता अभियान के तहत कचरा संग्रहण, घुमंतू मवेशियों के प्रबंधन, प्रधानमंत्री सूर्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार जैसे विषयों पर भी चर्चा की। सड़क मरम्मत कार्य को लेकर बैठक मे पीडब्ल्यूडी अभियंता व अन्य निर्माण एजेंसी के अभियंताओं को को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सड़क मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ व गुणवत्ता पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि माप-तौल, परिवहन, भुगतान भंडारण और बारदाना व्यवस्था पूरी तरह सुव्यवस्थित होनी चाहिए। खरीदी केंद्रों में पेयजल, शौचालय और छायादार व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए ताकि किसान को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में हर स्तर पर पारदर्शिता दिखनी चाहिए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को खरीदी केंद्रों की तैयारियों को लेकर निर्धारित चेकलिस्ट का अनुपालन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment