सांसद श्री विजय बघेल ने किया राज्योत्सव का विधिवत शुभारंभ किया प्रदर्शनी का अवलोकन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले के 25 वर्षों की विकास यात्रा की झलक सांसद बोले, बेमेतरा जिले ने विकास के हर क्षेत्र में स्थापित की नई पहचान
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित रजत राज्योत्सव के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल ग्राउंड मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल रहे। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर राज्योत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी में दिखी जिले की विकास गाथा
राज्योत्सव के शुभारंभ के पश्चात सांसद श्री विजय बघेल ने विभागीय स्टॉल प्रदर्शनी का भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों में पहुँचकर जिले में पिछले 25 वर्षों में हुए विकास कार्यों, योजनाओं, सेवाओं और नवाचारों की जानकारी ली। सांसद ने प्रदर्शनी में जिला पंचायत, जनपद पंचायतें, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन, समाज कल्याण, जल संसाधन, शिक्षा, उद्योग, श्रम, स्वास्थ्य, वन, ऊर्जा (क्रेडा), लोक निर्माण, नगरीय निकाय, बीज निगम, कृषि विज्ञान केंद्र, जनसंपर्क विभाग सहित 30 से अधिक विभागों द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉलों का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी में विभागों ने छायाचित्र, मॉडल, पुस्तिकाएँ, वीडियो प्रेजेंटेशन और प्रदर्शन सामग्री के माध्यम से जिले की उपलब्धियाँ, जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्वयन स्थिति तथा नवाचारों को दर्शाया। कई स्टॉलों पर जनजागरूकता सामग्री और सरकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों को निःशुल्क प्रदान की जा रही थी।
सांसद श्री विजय बघेल बोले – “जिले में विकास की रफ्तार प्रशंसनीय
प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि बेमेतरा जिला आज छत्तीसगढ़ की प्रगति का सशक्त उदाहरण है। यहाँ के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक समाज ने मिलकर शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा मैं सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई देता हूँ जिन्होंने निष्ठा और समर्पण से विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है। आने वाले समय में भी सभी अधिकारी इसी शिद्दत से कार्य करें ताकि बेमेतरा राज्य के अग्रणी जिलों में अपनी पहचान बनाए रखे। सांसद ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, सड़क, उद्योग और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है। आज गाँव-गाँव तक योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है, जिससे जनता का जीवनस्तर तेजी से सुधर रहा है।
विकास और संस्कृति का संगम बना राज्योत्सव
प्रदर्शनी स्थल पर जहाँ एक ओर विभागों के माध्यम से विकास की झलक प्रस्तुत की गई, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोककला और परंपराओं को जीवंत किया। नाचा, सुवा, पंथी, करमा जैसे लोकनृत्यों ने पूरे वातावरण को छत्तीसगढ़ी रंग में रंग दिया।
25 वर्षों की उपलब्धियों को समर्पित यह उत्सव जनता की सहभागिता का प्रतीक
राज्योत्सव के इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक विभागीय प्रदर्शनियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और हितग्राही वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। जिले के नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी और विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव न केवल राज्य की 25 वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि यह जनभागीदारी, विकास और सांस्कृतिक गर्व की एक जीवंत मिसाल है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment