ब्रेकिंग न्यूज़

राज्योत्सव में कला एवं संस्कृति के दिखे विविध रंग,अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिये विशेष, सभी को शुभकामनाएं:- मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े

सूरजपुर: ’’छत्तीसगढ़स्य राज्यस्य, रजतोत्सवसमागमे। जयतु संस्कृतिः पुण्या, जयतु जनकल्याणताष् श्लोक जिसका अर्थ है, छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के इस पावन अवसर पर, हमारी पुण्य संस्कृति और जनकल्याण की भावना की जय हो। इस पावन श्लोक के साथ आज जिला स्तरीय तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में ’छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2025’ का आज शानदार आगाज, अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में किया गया। जिसमें मुख्य मंच से स्थानीय कलाकारों के दल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासी व जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी । उन्होंने कहा यह दिवस हम सभी प्रदेशवासियों के लिए विशेष है, आज हम सब एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी हैं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित छत्तीसगढ़ आज निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का उत्सव, यह केवल एक तिथि नहीं, यह हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और हमारी सामूहिक उपलब्धियों का उत्सव है। उन्होंने आगे कहा छत्तीसगढ़ केवल धान का कटोरा नहीं, बल्कि संस्कृति का खजाना है। छत्तीसगढ़ के लोकगीत में जीवन की धड़कन, नृत्य में आत्मा की अभिव्यक्ति और परंपरा में पीढ़ियों का अनुभव समाया हुआ है। लोक जीवन की आत्मा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत उसकी जनजातियों, लोककलाओं और उत्सवों में रची-बसी है।

छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का ने जिले वासियों को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन व रजत जयंती वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में यह राज्योत्सव प्रदेश की गौरवशाली उपलब्धियों, लोक संस्कृति और परंपराओं के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश ने महिला सशक्तिकरण, पोषण, शिक्षा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राज्योत्सव हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने जिलेवासियों को शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सभी के सहयोग का आह्वन किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की अस्मिता, संस्कृति और विकास यात्रा का प्रतीक पर्व है। 25 वर्षों की इस गौरवगाथा ने प्रदेश को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, युवाओं को अवसर प्रदान करने और लोक संस्कृति को संरक्षित रखने में राज्य सरकार की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही विकास के लक्ष्य साकार होंगे और हमें ‘नवा छत्तीसगढ़’ के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन ने कहा कि राज्योत्सव हमारे राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं से समाज के हर वर्ग को सशक्त करने का कार्य हो रहा है। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति प्रदेश व जिले की नई पहचान बनी है। उन्होंने राज्य गठन व सूरजपुर जिले के गठन के पश्चात प्रशासन व विभागों द्वारा किये गये कार्य का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने कहा हम सब मिलकर विकास की इस यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाएँ और छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भरता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।

आज के कार्यक्रम में गायिका सुश्री स्तुती जायसवाल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं स्थानीय कलाकारों के द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी गई। वहीं ष्उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सवष् अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी राज्योत्सव में करवाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती स्वाति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, श्री मुरली मनोहर सोनी, श्री शशिकांत गर्ग, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम शिवानी जायसवाल, सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook