ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जनपद पंचायत भरतपुर के ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के क्वारंटाइन सेन्टर आंगनबाड़ी भवन से 500 मी. का दायरा सील
एसडीएम भरतपुर कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कोरिया 15 जून : कोरिया जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत भरतपुर के ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के क्वारंटाइन सेन्टर आंगनबाड़ी भवन मन्नौ्ढ़ से एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने के बाद कलेक्टर श्री एस एन राठौर के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये जनपद पंचायत भरतपुर के ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के क्वारंटाइन सेन्टर आंगनबाड़ी भवन मन्नौढ़ के पास से 500 मी. के परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। उक्त कन्टेनमेंट जोन में पूर्व दिशा में सीताराम भुर्तिया के घर तक, पश्चिम दिशा में भुमका जंगल तक, उत्तर दिशा में गटारन तिराहा तक तथा दक्षिण दिशा में प्रेमनाथ के घर तक शामिल है।

कलेक्टर ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में आम नागरिकों की सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कन्टेनमेंट जोन में समस्त कार्यों हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी भरतपुर श्री विरेन्द्र लकड़ा मो.नं. 9644531104 को नियुक्त किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook