युवा जागरूकता से सुरक्षित समाज-विश्व आघात दिवस पर महाविद्यालय में स्वास्थ्य संकल्प कार्यक्रम का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में प्राचार्य श्री नंद कुमार देवांगन की अध्यक्षता में यूथ रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में विश्व आघात दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आकस्मिक दुर्घटना, शारीरिक-मानसिक आघात एवं उससे बचाव संबंधी जानकारी और प्राथमिक उपचार के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. देवांगन ने कहा कि वर्तमान समय में स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। दुर्घटना या मानसिक आघात की स्थिति में उचित प्राथमिक उपचार एवं समय पर चिकित्सा जीवन-रक्षक सिद्ध हो सकती है। यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. विभा कुमारी और उमेश गुप्ता ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में आघात के प्रकार, त्वरित उपचार के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका एवं संकट के समय शांत रहने की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार की तकनीकों से अवगत कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई और कार्यक्रम विषय से संबंधित अपने विचार तथा अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियों को अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता व्यक्त की। कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग से प्रो. ओम शरण शर्मा एवं हिन्दी विभाग से श्री मंजीत चौबे सहित कॉलेज के प्राध्यापक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment