ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, ष्कोई भी पात्र मतदाता छूटे ना और कोई भी अपात्र मतदाता जुड़े नाष् इस उद्देश्य को सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत मंथन सभा कक्ष में बूथ स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न हुआ। पहले चरण में बैकुंठपुर विकासखंड के बूथ स्तरीय अधिकारियों का 11 बजे से 2 बजे तक एवं दूसरे चरण में सोनहत विकासखंड के बूथ स्तरीय अधिकारियों का 2.30 बजे से 4 बजे तक प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बैकुंठपुर विकासखंड के बूथ संख्या 01 से 117 तथा सोनहत विकासखंड के बूथ संख्या 118 से 234 तक के अधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु वेबसाइट का अवलोकन भी कराया गया। इसके अतिरिक्त, गहन पुनरीक्षण कार्य में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस गहन पुनरीक्षण में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक गणना पत्र की प्रिंटिंग एवं प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बूथ स्तरीय अधिकारी घर-घर जाकर गणना पत्र भरवाएंगे एवं जमा करेंगे। 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मतदाता दावा और आपत्ति किया जाएगा। इसके बाद, 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक गणना पत्र का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। अंत में 7 फरवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।


कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र मतदाता जुड़ने न पाए। जिले में 78ः मतदाताओं की मैपिंग हो चुकी है, शेष 22ः मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में हेल्प डेस्क बनाने की बात कही, जहां बूथ स्तरीय अधिकारी अपने समस्याओं का समाधान प्राप्त। साथ ही, उन्होंने स्थानीय वॉलेंटियर, एनएसएस, एनसीसी, बिहान दीदियों एवं ग्राम पंचायत सचिव की सहायता लेने का सुझाव दिया। अपर कलेक्टर श्री सुरेंद वैद्य ने कहा कि यह गहन पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से अपने कार्य को करेंगे ।

इस प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्री उमेश पटेल, बैकुंठपुर तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मानेंद्र सिंह कुशवाहा, श्री मारुति शर्मा, श्रीमति सुमन नायर एवं जिले के दोनों विकासखंड के बूथ स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook