राज्य स्थापना दिवस पर कोरिया जिले के 3 हजार 367 परिवारों का होगा गृहप्रवेश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीएम आवास से हजारों परिवारों को मिलेगी पक्का और सुरक्षित आवास
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर कोरिया जिले के हजारों परिवारों का वर्षों का सपना साकार होने जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 3 हजार 367 हितग्राही परिवार अपने नए पक्के मकानों में एक साथ गृहप्रवेश करेंगे।
राज्य स्तरीय मुख्य समारोह 1 नवंबर को नवा रायपुर (अटल नगर) में आयोजित होगा, जहां से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कोरिया जिले सहित राज्यभर के लाभार्थी परिवारों का गृहप्रवेश कराएंगे। जिले में बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के 2 हजार 432 तथा सोनहत जनपद के 935 परिवारों के आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में इस अवसर पर उत्सवमय वातावरण रहेगा और ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर गृहप्रवेश इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस के दिन देवउठनी एकादशी भी है। यह पर्व प्रदेश व देश में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। लाभार्थियों को मिलेगा ‘खुशियों की चाबी’ गृहप्रवेश कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को आभार पत्र, स्मृति चिन्ह, ‘खुशियों की चाबी’ उनके द्वार पर ही प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नीति, निर्णय व पहल से जिले के हजारों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलने जा रहा है।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को भव्य, गरिमापूर्ण तथा जनसहभागिता से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

.jpg)




.jpg)

.jpg)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment