अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सम्पूर्ण नेत्र जांच का हुआ शुभारंभ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 16499 लोगों के नेत्र परीक्षण में 58 से अधिक मोतियाबिंद के मिले मरीज मरीजों का किया जाएगा निःशुल्क ईलाज
जशपुरनगर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी एनपीसीबी के मार्गदर्शन में अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत “सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विगत दिवस 28 अक्टूबर को कुनकुरी विकासखण्ड में शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम 03 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा।
सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कुनकुरी विकासखण्ड के प्रत्येक गांव तथा परिवार के सदस्यों का नेत्र परीक्षण कर नेत्र रोगियों को चिन्हांकित कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल या जिला चिकित्सालय व चिकित्सा महाविद्यालय रेफर किये जाने हेतु लाईन लिस्ट तैयार किया जा रहा है। सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम में नेत्र का प्राथमिक उपचार, निःशुल्क दवा वितरण, मेडिकल, ऑप्टिकल तथा सर्जिकल उपचार किया जा रहा है। दृष्टिहीनता का सर्वेक्षण पंजीयन एक आँख, दोनो आँख, नहीं दिखने का कारण मोतियाबिंद पंजीयन, ऑपरेशन की व्यवस्था किया जा रहा है।
मोतियाबिंद परीक्षण, पंजीयन उपचार, नेत्रदान घोषणा पत्र हितग्राही की जॉच एवं पंजीयन रेटिनोपैथी, डायबिटीज एवं हाइपरटेशन की जांच व उपचार हेतु रेफर करना। दृष्टिदोष परीक्षण एवं हितग्राही को निःशुल्क चश्मा वितरण लो विजन परीक्षण, स्कूली बच्चों नेत्र परीक्षण कर रिफ्रैक्टिव एरर बच्चों को निःशुल्क चश्मा वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष किसी एक विकासखण्ड का चयन कर प्रयास किया जाता है कि दोनों आंख में मोतियाबिंद के रोगियों की शल्य क्रिया कर लोगों को दृष्टिहीनता से मुक्त किया जाए इस कार्य में जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 28 अक्टूबर 2025 को 17 गांव के 16499 लोगों का नेत्र परीक्षण में दोनों आंख के 30, एक आंख के 58 मोतियाबिंद मरीज मिले है। नेत्र परीक्षण हेतु विकासखण्ड स्तर पर बीएमओ, बीपीएम, सेक्टर सुपरवाईजर के मोनिर्टिंग में आरएचओ महिला-पुरुष तथा मितानिनों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

.jpg)

.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)




.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment