ब्रेकिंग न्यूज़

वर्चुअल बिगिनर्स कोर्स का हुआ सफल आयोजन, सूरजपुर जिला संघ ने बढ़ाया स्काउटिंग का दायरा, 123 प्रतिभागी हुए सफल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : भारत स्काउट एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इन्द्रजीत खालसा एवं राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू के निर्देशन तथा द्वय राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट एवं गाइड) शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एवं सरिता पांडेय के मार्गदर्शन में जिला संघ सूरजपुर द्वारा वर्चुअल बिगिनर्स कोर्स का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त (स्काउट) अजय मिश्रा के आदेशानुसार, जिला सचिव उमेश गुर्जर के कुशल नेतृत्व एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह के उत्कृष्ट संचालन में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय कोर्स का संचालन प्रतिदिन दो-दो घंटे किया गया, जिसमें सूरजपुर जिले के सभी विकासखण्डों के साथ-साथ जशपुर, बलरामपुर जिले से कुल 173 प्रतिभागी उत्साहपूर्वक भाग लिये जिसमे 123 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। कोर्स में स्काउटिंग-गाइडिंग के सभी अनुभाग कब/बुलबुल, स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर के अभ्यर्थी शामिल हुए। निर्धारित पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्काउटिंग-गाइडिंग की परिभाषा, उद्देश्य, नियम-प्रतिज्ञा, साइन-सैल्यूट, मोटो, बायां हाथ मिलाना, प्रगतिशील प्रशिक्षण, झंडा गीत, प्रार्थना तथा संगठन की संरचना आदि विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रभावी एवं स्पष्ट प्रस्तुतीकरण किया गया।कोर्स के सफल संचालन हेतु शिविर संचालक आर. डी. पटेल (एएएलटी स्काउट), मीना राजवाड़े (एएएलटी गाइड) तथा सहायक शिविर संचालक उमेश गुर्जर (जिला सचिव), गोवर्धन सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं गाइड कौशल्या मलिक, बेलभद्र देवांगन (जिला संगठन आयुक्त स्काउट एंड गाइड विनीता भगत आदि ने अपने दायित्वों का सफल निर्वहन किया। प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान विषयवार प्रशिक्षकों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विकासखंड सचिवों प्रेमसिंधु मिश्र, विजेन्द्र साहू, अशोक दुबे, मोहम्मद अशफाक अली, चित्रकांत जायसवाल, कुंजलाल यादव सहित ओवाइएमएस प्रभारी योगेश साहू, अनुपम कुशवाहा, चन्द्रभान कंवर एवं कमलेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का आभार व्यक्त उमेश गुर्जर एवं संचालन गोवर्धन सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वारा किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook