ब्रेकिंग न्यूज़

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने राजनीतिक दलों की बैठक ली हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता - कलेक्टर शर्मा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन - एसआईआर ) के दूसरे चरण की घोषणा की गई है। इस संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय बेमेतरा में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का उद्देश्य प्रत्येक योग्य भारतीय नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ना है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई भी नागरिक अपने मतदान अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है।

बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई कार्यक्रम तिथियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया

मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना चरण (फील्ड वेरिफिकेशन): 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक, सूचना, सुनवाई एवं सत्यापन चरण: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, मतदाता के रूप में पंजीयन हेतु व्यक्ति का भारत का नागरिक होना, 18 वर्ष की आयु पूर्ण करना और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस तरह का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम लगभग 21 वर्षों बाद किया जा रहा है। अंतिम व्यापक पुनरीक्षण साल 2002 से 2004 के बीच हुआ था, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में यह प्रक्रिया वर्ष 2003 में पूर्ण की गई थी। श्री शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, ताकि सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। उन्होंने सभी दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ-स्तरीय प्रतिनिधियों के माध्यम से मतदाता पंजीयन कार्य में सहयोग करें और नागरिकों को अपने नाम की पुष्टि हेतु प्रेरित करें।

कलेक्टर ने कहा लोकतंत्र में हर मत की कीमत होती है। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान सूची से वंचित न रहे। मतदाता सूची की शुद्धता ही निष्पक्ष चुनावों की गारंटी है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती दीप्ति वर्मा, निर्वाचन शाखा के अधिकारीगण, और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी, व्यवस्थित और समय सीमा में पूर्ण करें, ताकि आगामी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook