रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु योग्य महिला प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित - अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2025
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के समस्त शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों (बालक शालाओं को छोड़कर) में बालिकाओं के लिए 30 दिवसीय ’’रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ आयोजित किया जाना है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयीन छात्राओं को आत्मरक्षा के कौशलों में दक्ष बनाना और उनमें आत्मविश्वास का विकास करना है। प्रशिक्षण प्रदाय हेतु मार्शल आर्ट्स की विभिन्न विधाओं (जैसे कराटे, ताइक्वांडो, जूडो, कुंगफू आदि) में निपुण मास्टर्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 2 नवम्बर 2025 तक निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 05 में जमा कर सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्य पूर्ण अवधि (30 दिवस) तक संपन्न कराने वाले चयनित मास्टर्स को एकमुश्त मानदेय राशि ₹5000/- प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण बालिकाओं हेतु है, इसलिए महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस पहल से न केवल बालिकाओं में आत्मरक्षा की भावना विकसित होगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment