ब्रेकिंग न्यूज़

CG – दिल दहला देने वाला हादसा, नदी में डूबने से दो मासूमों की मौत, सदमें में परिजन, गांव में पसरा मातम…..

  राजनांदगांव। शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। मोहरा स्थित शिवनाथ नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे नदी में उतरे थे तभी गहरे पानी में जाने की वजह से दो बच्चे बाहर नहीं आ पाए।

शहर के हल्दी वार्ड के रहने वाले कुछ बच्चे समीप के ही मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में शाम के वक्त गए हुए थे। इस दौरान सभी बच्चे तालाब में नहाने उतरे थे। बताया जा रहे हैं कि इस दौरान नदी में प्रतिमा विसर्जन का पाटा दिखाई दिया, जिसे निकालने के फेर में बच्चे गहरे पानी तक चले गए। इस दौरान 7 वर्षीय पियूष निषाद और 9 वर्षीय थानेश्वर सोनकर जब बाहर नहीं निकले तो अन्य बच्चों ने मोहल्ले में जाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजन उनकी तलाश में पहुंचे। काफी मशक्कत से बच्चों के शव को बाहर निकल गया। इसके बाद आज दोनों ही बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।

इस मामले में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौपा गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। इधर मोहल्ले के दो बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook