ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों की लिखित परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर तक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत कुल 28 प्रकार के पदों के 96 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित एवं कौशल परीक्षा आयोजित की जा रही है।

जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए तैयार मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों की परीक्षा दिनांक 29, 30 एवं 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा का आयोजन लाईवलीहुड कॉलेज, सूरजपुर में किया जाएगा।

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा अपना मूल (Original) आधार कार्ड साथ लाना न भूलें। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं सूची जिला सूरजपुर की शासकीय वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर देखी जा सकती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook