जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में त्यौहारों के मद्देनज़र जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिवाली एवं छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए संवेदनशील और प्रमुख क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने पर्व के अवसर पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सभी छठ घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था, पटाखा दुकानों के समीप सुरक्षा उपायों तथा आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उन्होंने जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों पर सख्त कार्यवाही करने और ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण रखने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार कार्य करने और आवश्यक संकेतक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, श्री सुनील अग्रवाल, जिले के सभी एसडीएम, एस.डी.ओ.पी., तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Leave A Comment