जिला मॉनीटरिंग सेल एवं यूटीआरसी कमिटी के सदस्यों बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर श्री सत्येन्द्र कुमार साहू के निर्देशन एवं अध्यक्षता में जिला के मॉनीटरिंग सेल की मासिक बैठक, यूटीआरसी का मासिक एवं त्रैमासिक बैठक एवं नालसा योजना डॉन, संवाद, आशा एवं जागृति अंतर्गत जिला एवं तालुका स्तर में गठित यूनिट के सदस्यों बैठक विगत दिवस 16 अक्टूबर 2025 को योजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के सभा कक्ष में किया गया।
बैठक में यूटीआरसी के अंतर्गत एजेंडा व मिनट्स, जिला एवं तालुका स्तर पर पार्किंग हेतु स्टैण्ड, भवनों में सीपेज, विद्युत, सिविल, साफ-सफाई. स्ट्रीट लाईट, पानी, नोटिस व समंस तामिली आदि की समस्याओं एवं बाल विवाह की समस्या से निपटने के लिये एक संस्थागत ढांचा तैयार कर, बाल विवाह की प्रथा का उन्मूलन करना, पीड़िताओं को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराते हुये समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, जमीनी स्तर पर निःशुल्क विधिक सहायता का प्रचार-प्रसार करना एवं शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने, नशे से पीडित व्यक्ति को नशे से मुक्ति हेतु नशा मुक्ति केन्द्र जाने हेतु प्रोत्साहित करने, नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाईन नंबर 1933 एवं 14446 एवं नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 का प्रचार प्रसार करने, स्कूल कॉलेज, सडकों पर रहने वाले बच्चे, सेक्स वर्कर, जेल, किशोर गृह, केमिस्ट, ड्रग पीड़ित व्यक्ति एवं उनके परिवारों, आम जनता के मध्य जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में तालुका विधिक सेवा समिति पत्थलगांव, कुनकुरी एवं बगीचा के अध्यक्ष विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर जशपुर श्री रोहित व्यास, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर श्री जनार्दन खरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर सुश्री सुमन सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर कु. श्वेता बघेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट वरिष्ट श्रेणी श्री क्रांति सिंह, अपर कलेक्टर जशपुर श्री प्रदीप कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती मंजू लता बाज, जेल अधीक्षक जिला जेल जशपुर श्री श्याम लाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जशपुर श्री चंद्रशेखर यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर श्री योगेश्वर उपाध्याय, जिला ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी जशपुर, श्री सुदेश गुप्ता, चीफ, लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जशपुर, सुश्री सगीरा बानो, पैनल अधिवक्ता जशपुर, श्री प्रताप चंद तिग्गा, पैनल अधिवक्ता जशपुर, दीपिका लकडा, पैनल अधिवक्ता जशपुर, कु. संत्री बाई, अधिकार मित्र जशपुर, श्री निरंतर कुजूर, अधिकार मित्र जशपुर उपस्थित रहें।

.jpg)

.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpeg)




.jpeg)
.jpeg)
Leave A Comment