ब्रेकिंग न्यूज़

 तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् स्कूली छात्रों को किया गया जन जागरूकता

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम 04 फरवरी 2020 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली में आयोजित किया गया, जिसमें जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक सिंह मरकाम एंव डाॅ0 अनिता पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा तम्बाकू से होने वाले हानिकारक प्रभाव कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों के बारे में विस्तृत रूप से उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया एंव विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे निबंध एंव प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एंव प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान आने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

उपस्थित छात्र छात्राओं एंव षिक्षकगणों को शपथ भी दिलाई गई तथा विद्यालय को तम्बाकू मुक्त षिक्षण संस्थान घोषित किया गया। कार्यक्रम में चिरायु दल के टीम लीडर डाॅ0 प्रषांत सिंह, डाॅ0 एकता तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली प्राचार्य के साथ षिक्षकगण एंव समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। साथ ही राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 राजेष पैकरा के द्वारा मानसिक रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook