ब्रेकिंग न्यूज़

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 : तृतीय चरण में विकासखंड ओड़गी और प्रतापपुर में शांतिपुर्ण संपन्न हुआ मतदान

अंतिम रिपोर्ट में दर्ज किया गया कुल 84.38 प्रतिशत मतदान

मतदान एवं मतगणना कराकर सकुषल लौटे मतदान कर्मी

सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 लोकतंत्र के महापर्व पर तृतीय चरण का मतदान जिला सूरजपुर के विकासखंड ओड़गी एवं प्रतापपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें ओड़गी के 130 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रतापपुर के 207 मतदान केन्द्रों में 03 फरवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं तक मतदाताओं ने उत्साह से अपने प्रत्याषी के पक्ष में मतदान किया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में मतदान के लिए दिव्यांग, पैरालिसिस से पीड़ित एवं बुजुर्गो ने कठिनाईयों को नजर अंदाज कर मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मतदान किया। मतदान के लिए प्रषासन की व्यवस्था भी चाक-चैबंद रही जिसमें कहीं भी विवाद की स्थिति नही देखी गई और सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया और इस महापर्व को सफल बनाया।

तृतीय चरण में दोनों विकासखंडों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था जहाॅ से प्रत्येक मतदान केन्द्रों की निरंतर जानकारी प्राप्त करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। नियंत्रण कक्ष से प्राप्त अंतिम रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार जारी सूची में ओड़गी विकासखंड में पुरूष 84.98 प्रतिषत्, महिला 77.09 प्रतिषत् कुल 81.03 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया वहीं प्रतापपुर विकासखंड में पुरूष 87.55 प्रतिषत्, महिला 85.38 प्रतिषत् कुल 86.45 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया। इस प्रकार तृतीय चरण के मतदान में कुल पुरूष 86.57 प्रतिषत, महिला 82.23 प्रतिषत् कुल मतदान 84.38 प्रतिषत दर्ज किया गया है।  

तृतीय चरण के निर्वाचन के दौरान स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा मतदान प्रारंभ होने से ही व्यवस्था का जायजा लेने निरंतर मतदान केन्द्रों का दौरा करते रहे जिसमें मतदान केन्द्रों में पहुॅच कर उन्होंनें मतदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिष्चित भी किया। मतदान एवं मतगणना के पष्चात सभी मतदान दलों के द्वारा मतदान सामग्रियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सीलबंद कर संग्रहण कक्ष में जमा किया गया। सभी मतदान कर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर सकुषल अपने मुख्यालय में वापिस हुए। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook