ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : पालक और शिक्षकों के बीच का संवाद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है - शिक्षक गौतम शर्मा

गुरू तुझे सलाम कैम्पेन में सक्रियता दिखा रहे शिक्षक, बच्चे और अभिभावक


सूरजपुर 12 जून : स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा ’पढ़ई तुंहर दुआर’ ऑनलाइन योजना के सफल क्रियान्वयन एवं बच्चों को इस योजना का शत् प्रतिशत लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से शिक्षक और पालकों के बीच के लिंक को मजबूत करने के लिए ’’गुरू तुझे सलाम’’ कैम्पेन चलाया जा रहा है । इस अभियान में सूरजपुर जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा (पम्पापुर) के शिक्षक, विद्यार्थी , अभिभावक और प्रदेश के पहले नवयुवक शालादूत समिति के सदस्य सक्रिय सहभागिता निभा रहे हैं । इस संबंध पर चर्चा करने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानपाठक गौतम शर्मा ने कहा कि पालक और शिक्षकों के बीच का संवाद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण बच्चे अपना पूरा समय घर पर ही व्यतीत कर रहे है । ऐसी परिस्थिति में जिस प्रकार विद्यालय खुलने पर पालकों का दायित्व होता है कि वे अपने बच्चों के संबंध में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त करने हेतु लगातार उनसे सम्पर्क स्थापित करते है, ठीक उसी प्रकार से इस लॉकडाउन में शिक्षकों का भी दायित्व है कि वे पालकों से लगातार सम्पर्क स्थापित कर बच्चों कि पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेकर बच्चों को हो रही समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करें।  गौतम शर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह पालक अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए चिंतिंत होते हैं, वैसे ही हर शिक्षक का यह प्रयास रहता है कि उसके छात्र का सर्वांगीण विकास हो और भविष्य में वह एक श्रेष्ठ नागरिक बने।

पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन योजना अंतर्गत शिक्षकों द्वारा वेबसाईट के नियमित उपयोग और अवकाश के दौरान बच्चों को सीखने और सक्रिय रखने हेतु पालकों से सतत् सम्पर्क स्थापित कर उनके मोबाईल पर नियमित शैक्षणिक सामग्री भेज उसे बच्चों को दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गुरू तुझे सलाम कैम्पेन में शासकीय प्राथमिक शाला झारपारा (पम्पापुर) के शिक्षक , विद्यार्थी, अभिभावक और शालादूतों ने पोस्टर बनाकर और सेल्फी लेकर अलग-अलग संदेश दिया। शिक्षकों ने संदेश दिया कि मैं अपने विद्यार्थियों के सतत् सम्पर्क में हूँ, और मैं उनकी वेबसाईट से पढ़ने में हर संभव मदद कर रहा हूँ तथा मैं व्हाट्सएप से उन्हें सीखने की सामग्री भेजता हूँ। विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि मैं अपने शिक्षक के सम्पर्क में हूँ, मैं रोज घर पर रहकर पढ़ई तुंहर दुआर वेबसाईट और शिक्षकों द्वारा भेजी सामग्री से पढ़ाई करता हूँ।

अभिभावकों ने संदेश दिया कि मेरे बच्चे प्रतिदिन वेबसाईट के माध्यम से पढ़ाई करते हैं, इस कार्य में स्कूल के शिक्षक और शालादूत सहयोग कर रहे हैं और शालादूतों ने संदेश दिया कि मैं स्कूल के शिक्षकों द्वारा दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन कर गाँव के बच्चों को पढ़ई तुंहर वेबसाईट से पढ़ने में सहयोग कर रहा हूँ। गुरू तुझे सलाम अभियान में प्रभारी प्रधानपाठक गौतम शर्मा, शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नवयुवक शालादूत समिति के सदस्य सोनू साहू, कमलेश साहू, अरूण साहू, श्रवण साहू, प्रदीप साहू, विनोद साहू, छैलूराम साहू, दीपक साहू, विष्णु साहू, सूरज साहू एवं सभी बच्चे एवं पालक सक्रिय योगदान दे रहे है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook