ब्रेकिंग न्यूज़

बसना में आयोजित हुआ आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रोसेस लैब

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बसना के सभा कक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 12 आदि ग्रामों के सरपंच, सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान पाठक एवं सक्रिय महिलाएं सम्मिलित हुईं। जिन ग्रामों से प्रतिनिधि पहुंचे उनमें जमदरहा, रंगमटिया, तिलईदादर, बिलखंड, पुरुषोत्तमपुर, चिपरिकोना, बनडबरी, कुरमाडीह, बुन्देलाभाठा, बेलटिकरी, भुतहाबाहरा एवं लोहारपाली शामिल रहे।

बसना सीईओ श्री पीयूष ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला में ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने संबंधी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही अभियान के उद्देश्य और रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि यह अभियान “Last Mile Service Distribution” के सिद्धांत पर आधारित है, जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने की शपथ ली और अपने ग्रामों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook