ब्रेकिंग न्यूज़

इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का किया गया आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलरामपुर द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के राइजिंग एंड एक्सीलरेशन एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) योजना अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता एवं नये स्टार्टअप को एमएसएमई अंतर्गत प्रोत्साहित करने हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं में वित्तीय सहायता उपलब्धता से अवगत कराना और उनके समक्ष आने वाले वित्तीय चुनौतियों का समाधान सुनिश्चित करना था।

महाप्रबंधक श्री लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता द्वारा औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के प्रावधानों, अनुदान, छूट, रियायतों एवं आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया तथा रैंप योजना के माध्यम से बैंकर्स और उद्यमियों को एक मंच पर सवालों का समाधान सुनिश्चित करने की व्यवस्था से अवगत कराया गया। कार्यशाला में जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए एमएसएमई उद्यमी, नये स्टार्टअप प्रतिभागी एवं महिला स्व-सहायता समूहों के प्रतिभागियों को औद्योगिक विकास नीति का लाभ लेने हेतु आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी एवं एमएसएमई ऋण प्रकरणों मे बैंक की ओर से आने वाले कठिनाईयों का समाधान करने हेतु सुझाव दिया गया। अन्त्यावसायी अधिकारी श्री ओमप्रकाश साहू द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एमएसएमई उद्यमियों/प्रतिभागियों के द्वारा अपनी शिकायतों को बैंकर्स के बीच रखा गया। जिसका निराकरण उपस्थित बैंक के अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक द्वारा विभागीय योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में शाखा प्रबंधक, स्थानीय उद्यमी एवं व्यापारी/युवा प्रतिभागी एवं स्व-सहायता समूह के सदस्य शामिल रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook