ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की नवाचारी पहल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

राज्य के पर्यटन विकास की दिशा में विभिन्न श्रेणियों में महत्वपूर्ण पुरस्कारों की घोषणा

15 सितम्बर 2025 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राज्य में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों एवं व्यक्तियों को विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2025 के अवसर पर राज्य स्तरीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कारों का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना, नवाचार को प्रोत्साहित करना तथा पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने वाले श्रेष्ठ प्रयासों को सामने लाना है। इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस पर सर्वश्रेष्ठ होटल, सर्वश्रेष्ठ टूर ऑपरेटर, सर्वश्रेष्ठ जिला पर्यटन प्रोत्साहन पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्टार्टअप/उद्यमिता पुरस्कार, सीटीबी स्टार परफॉर्मर (सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट) (केवल छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की ईकाइयों के लिए), सीटीबी स्टार परफॉर्मर (पर्यटक सूचना केन्द्र) (केवल छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पर्यटक सूचना केन्द्रों के लिए), सर्वश्रेष्ठ होमस्टे, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, सर्वश्रेष्ठ इको-टूरिज्म साइट पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर टूरिज्म को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक पुरस्कार हेतु 11 हजार रुपये, स्मृति चिन्ह (मेमेंटो) एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सभी श्रेणियों के पुरस्कार हेतु पात्र आवेदक 1 से 15 सितम्बर 2025 तक दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सर्वश्रेष्ठ होटल पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/eU6JLSjQdGBn7mne8

सर्वश्रेष्ठ पंजीकृत टूर ऑपरेटर पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/VLLyTHLF96GS6EubA, सर्वश्रेष्ठ जिला टूरिज्म प्रमोशन पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/456ijRfQVTpRf94s6, सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्टार्टअप/उद्यमिता पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/mWpzb4HUHB2Zo41u7 सीटीबी स्टार परफॉर्मर (सर्वश्रेष्ठ रिसॉर्ट) पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/XubAWH5a7TwtDR8e7, सीटीबी स्टार परफॉर्मर (पर्यटक सूचना केन्द्र) पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/iwtn7eexuvZEPSY99, सर्वश्रेष्ठ होमस्टे पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/chpSp7gKJUVb8HXS7, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/mQCdJ1nxtxTxUSYW8, सर्वश्रेष्ठ इको टूरिज्म साइट पुरस्कार 2025 के लिए https://forms.gle/MYCZsxps2hZmipEp7 सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर टूरिज्म पुरस्कार 2025 https://forms.glexkV2Ra5fNeukN1prr9 लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook