ब्रेकिंग न्यूज़

जीईएम पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 15 सितम्बर को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : उद्योग विभाग द्वारा आरएएमपी योजना के अंतर्गत जीईएम कार्यशाला का आयोजन 15 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे जिला कार्यालय स्थित दिशा सभा कक्ष में किया जाएगा। यह कार्यशाला जीईएम टीम रायपुर द्वारा आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में जिला स्तरीय शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को विभागीय निविदा प्रक्रिया हेतु जीईएम पोर्टल पर क्रेता के रूप में ऑनलाइन पंजीयन, निविदा दस्तावेज तैयार करने, प्रकाशित करने एवं निविदा खोलने की प्रक्रिया आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही एमएसएमईएस के विक्रेताओं को गेम जीईएम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन, उत्पाद कैटलॉग बनाने तथा निविदाओं में भागीदारी हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। निर्धारित तिथि और समय पर कार्यशाला में सभी संबंधित शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों एवं एमएसएमई विक्रेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook