ब्रेकिंग न्यूज़

नारको को-ऑर्डिनेशन, सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति पर समन्वय बैठक सम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नशा मुक्ति के लिए ठोस कदम आवश्यक – कलेक्टर

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा कि अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आज नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर एनकॉर्ड, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त भारत अभियान, पशु क्रूरता निवारण तथा नवीन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी उपस्थित थे। बैठक में पिछले माह लिए गए बिंदुओं और सुझावों की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रचलन पर गहरी चिंता जताई और कहा कि युवाओं का भविष्य नशे की गिरफ्त में फँस रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर कठोर कदम उठा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक जिले में नशे के कारोबार से जुड़े कई व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ एक संगठित व समर्पित प्रयास ही स्थायी समाधान है।

शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान पर जोर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए कि वे प्रचार-प्रसार और विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाएँ। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों और बेरला क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। इन क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित कर आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे स्पीड ब्रेकर, संकेतक बोर्ड आदि लगाए गए हैं। कलेक्ट्रेट के सामने सड़क सुरक्षा को लेकर स्पीड लिमिट बोर्ड, डिवाइडर और मास्ट लाइट की व्यवस्था हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्राचार करने की बात कही गई।

पशु क्रूरता पर सख्ती

बैठक में पशु क्रूरता निवारण के विषय पर भी चर्चा हुई। यह तथ्य सामने आया कि कुछ लोग पशुओं को इकट्ठा कर बध हेतु अन्य स्थानों पर बेचते हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री साहू ने कहा कि गश्त के दौरान ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई की जाएगी और यदि समय पर सूचना मिलती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, डीएसपी राजेश झा, आरटीओ भगत, आबकारी विभाग सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook